Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज: एलडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में दो दिवसीय उड़ान 2024 का आयोजन

प्रयागराज: एलडीसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडी , प्रयागराज में उड़ान 2024 का आयोजन किया गया। कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता एवं श्री सुयश गुप्ता ने किया।

कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेस्ट : उड़ान 2024 में प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ रमेश द्विवेदी के अनुसार जिले के 55 इंटर कॉलेज के 1000 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

संस्था के ग्रुप डायरेक्टर प्रो (डॉ) स्वतंत्र कुमार पोरवाल ने सभी आए हुए शिक्षक छात्र एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया एवं रजिस्ट्रार श्री राजन मणि त्रिपाठी ने छात्र एवं छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उड़ान एक कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट है, यह प्रत्येक वर्ष एलडीसी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज में आयोजित किया जाता है । इसमें प्रयागराज जिले के इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं प्रतिस्पर्धा करते हैं। 

कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट में वर्किंग नॉन वर्किंग मॉडल, रंगोली, फेस पेंटिंग ,डिबेट , निबंध प्रतियोगिता ,  क्विज,  बैडमिंटन ,वॉलीबॉल, एथलेटिक्स में 100 व 200 मीटर की रेस  एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

यह प्रतियोगिता दो दिन 13 एवं 14 दिसंबर को  चलेगी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं,  विभव रंजन, वर्किंग नॉन वर्किंग कोऑर्डिनेटर रत्नेश दीक्षित, रंगोली की कोऑर्डिनेटर श्वेता , फेस पेंटिंग  कोऑर्डिनेटर शिप्रा तिवारी, डिबेट के कोऑर्डिनेटर मनोज उपाध्याय, निबंधलेखन  के कोऑर्डिनेटर मयंक तिवारी, क्विज के कोऑर्डिनेटर श्री गौरव शर्मा, बैडमिंटन के कोऑर्डिनेटर मिस्टर सचिन श्रीवास्तव, वॉलीबॉल के कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार, एथलेटिक्स के कोऑर्डिनेटर  मयंक, चेस  कोऑर्डिनेटर उमेश मौर्य, खो-खो कोऑर्डिनेटर मिस शालिनी अग्रहरि, कबड्डी कोऑर्डिनेटर श्री वैभव मिश्रा रहे। 

कोऑर्डिनेटर के अतिरिक्त विभिन्न अध्यापक भी सहयोग की भूमिका में रहे। वर्किंग नॉन वर्किंग मॉडल में बीडी मिश्रा और विष्णु शंकर रहे, रंगोली में रितु कुमारी और डॉक्टर राजेश शुक्ला जज रहे, डिबेट में मनोज मोनियो जायसवाल और डॉक्टर सुधांशु जज की भूमिका में थे,  निबंध प्रतियोगिता में डॉक्टर मनोज उपाध्याय, मिस्टर रमेश कुमार और शिप्रा तिवारी और डॉक्टर सुधांशु जज की भूमिका में थे।

क्विज प्रतियोगिता में  अभय सिंह और शुभेंदु श्रीवास्तव, बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमांशु सिंह और रितु कुमारी , वॉलीबॉल में मिस्टर पद्माकर त्रिपाठी और अखिलेश पांडे, उमेश मौर्य तथा एच एस सिंह , एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र यादव , महबूब अमीन ,  सचिन श्रीवास्तव  एवं विनय श्रीवास्तव, चेस में  रमेश कुमार , 

खो-खो में मिस खुशी मोदनवाल, दिवाकर यादव अमित सिंह एवं त्रिभुवन एवं दिलीप कुमार ,

कबड्डी प्रतियोगिता में अर्जुन प्रसाद जयशंकर मौर्य प्रमोद रावत एवं शाहिद खान के साथ राजेश ने भी सहयोग किया।

व्यवस्था से जुड़े हुए राजीव अग्रवाल, डॉ एम एल‌ कौशल, आदि सभी लोगो का प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रमेश द्विवेदी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर रत्नेश दीक्षित ने सभी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments