Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शिक्षा जगत में उच्च शोध हेतु डॉ. श्रवण को मिला पोस्ट डॉक्टोरल एवार्ड

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ICSSR( शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार )नई दिल्ली  द्वारा  डॉ. श्रवण... को  पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप एवार्ड प्राप्त हुआ है । यह फेलोशिप इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध हेतु प्रदान किया गया है । डॉ. श्रवण का यह शोध "काशी हिन्दू विश्वविद्यालय " के प्रो. विश्वनाथ मिश्र (विभागाध्यक्ष - राजनीति शास्त्र विभाग ,आर्य महिला पी.जी.कॉलेज) के  निर्देशन में  संचालित होगा ।

            डॉ. श्रवण को इससे पहले भी "भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद" (ICPR) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ,नई दिल्ली  द्वारा पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप एवार्ड प्राप्त हो चुका है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. श्रवण की रुचि जिस प्रकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने को बनी रहती है वहीं इनकी  प्रसिद्धि मुख्य रूप से कला के क्षेत्र में प्रसिद्ध गायक व अभिनेता के रूप में भी है । कई लोकगीत एल्बमों में गीत गाकर अपनी पहचान बना चुके गायक श्रवण कुछ फिल्मों में अभिनय कर अपनी फिल्मी कैरियर की भी शुरुवात कर चुके हैं ....

Post a Comment

0 Comments