भदोही: गोपीगंज नगर क़े रहने वाली और भाजपा की तरफ से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी एक भाजपा नेत्री अपने 15 साल छोटे आशिक संग भाग गई. भाजपा नेत्री की एक बेटी और एक बेटा भी हैं. पति भी उसके बीजेपी के नेता है. बेटे को महिला अपने साथ ही ले गई है. घर से करोड़ों का कैश भी साथ लेकर भागी है. महिला का आशिक पुलिसकर्मी है. वो उन्ही के घर में किराए पर रहता था.
महिला 45 साल की है जबकि, कांस्टेबल उससे 15 साल छोटा है. यानि वो 30 साल का है. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि घर से ढाई करोड़ के जेवर और नगदी लेकर उसकी पत्नी सिपाही के साथ भागी है. पति ने सिपाही पर अपनी पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है. पति ने कहा- मेरी पत्नी 45 साल की है और सिपाही 30 साल का है. दोनों का कोई मेल नहीं है. केवल पैसों के लिए सिपाही उसकी पत्नी को लेकर भागा है. वो उसकी हत्या भी कर सकता है.
गौरतलब है कि गोपीगंज नगर क़े रहने वाले भाजपा नेता ने पुलिस की दी तहरीर में बताया- लगभग एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी उनके घर में किराए पर रहने आया था. सिपाही का कब उसकी बीवी से अफयेर चल पड़ा, उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. सिपाही ने बड़ी ही चालाकी से उसकी बीवी को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया. उसकी पत्नी की कुछ गलत तस्वीरें और फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा और कहा कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे.
बीजेपी नेता ने कहा- जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने उसे अपने घर से निकाल दिया. इधर अपनी पत्नी को भी बहुत समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. सिपाही को घर से निकालने के बाद वह हम लोगों से रंजिश रखने लगा और षडयंत्र रचने लगा. उसी रंजिश में 28 अगस्त को उसने मेरी पत्नी को बहकाया और वह उसके साथ चली गई. उस समय घर पर कोई नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए पत्नी जाते समय घर से दो करोड़ के जेवर और घर में रखी चार लाख रुपये की नकदी भी साथ ले गई. यही नहीं, सात साल के बेटे को भी अपने साथ ले गई.
पति ने कहा- मैंने दोनों को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे घटना में यहां के कुछ स्थानीय लोग मिले हुए हैं. इससे पहले जब सिपाही विनय तिवारी किराए पर रहता था तो घर में कई बार गलत काम करते हुए पकड़ा गया था. इसकी सूचना थाने में भी दी थी. थाने की मदद से ही उसे घर से बाहर निकाला गया था.
0 Comments