प्रयागराज: इलाहाबाद डांस सेंटर की 15 वर्षीय स्टूडेंट सानवी जायसवाल का चयन डांस प्लस प्रो रियलिटी शो में हो गया है. कोरियोग्राफ़र और इलाहाबाद डांस सेंटर के टीचर दादा पांडेय व अभिषेक गुप्ता , अक्षय कुमार वर्मा ने बताया कि सानवी जयसवाल का चयन डांस प्लस प्रो रियलिटी शो टॉप १२ में हो गया है. रियलिटी शो का प्रसारण Disney Hotstar पर सोमवार से बृहस्पतिवार तक तथा Star ⭐️ Plus पर शनिवार व रविवार को रात्रि में होगा । इस रियलिटी शो के जज चर्चित फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिज़ूजा, कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक , शक्ति मोहन , राहुल है, एंकर तुषार शेट्टी व सुशान्त खत्री हैं,
आपको बता दें शानवी पिछले 6 वर्षों से इलाहाबाद डांस सेंटर की नियमित छात्रा हैं, शानवी के पापा सिविल लाइन्स के हीरा हलवाई का चाय का स्टाल लगते है, और शानवी कई बार रियलिटी शो पहुंचते पहुंचते रह गई हैं । दादा पाण्डेय ने बताया कि शानवी डांस को लेकर बहुत समर्पित हैं।
0 Comments