मुख्य अतिथि का स्वागत स्मिता गुप्ता और शशि प्रभा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया, प्रधानाचार्या शेफाली रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन सुमन यादव ने किया छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सामूहिक पी टी, एकल नृत्य, ग्रुप डांस, पिरामिड, नाटक आदि सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इको क्लब भाषण में अनुष्का, इको क्लब निबंध लेखन में सरगम, स्वच्छता पखवाड़ा पोस्टर में विभा, एड्स के कारण और बचाव पोस्टर प्रतियोगिता में रिया, सड़क सुरक्षा में उजाला तिवारी, जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में जैनब बानो, साइंस माडल प्रतियोगिता में विजमा सिंह, अल्फिया बानो को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में लता सरोज, उर्वशी, प्रिया भरद्वाज, प्रविता, मंजू भारती, मोहम्मद कैशर, देवी प्रसाद पाण्डेय सभी अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments