प्रयागराज: गैंगरेप के मामले में भदोही एमपीएमएलए अदालत ने शुक्रवार को पूर्व विधायक विजय मिश्र पर आरोप तय कर लिए। शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। हालांकि विजय मिश्र के बेटे विष्णु और नाती ज्योति को दोषमुक्त कर दिया गया। सुरक्षा की दृ ष्टि से कई थानों की पुलिस मौजूद रही। घटना के दौरान परिजनों और रिश्तेदारों की भी भीड़ जुटी रही। वहीं प्रयागराज स्थित घर पर भी उनके सन्नाटा पसरा रहा। पूर्व में पीडीए ने प्रयागराज में पूर्व विधायक द्वारा बनाए गए मार्केट, बि ल्डिंग आदि को ध्वस्त करा दिया था।
पूर्व विधायक विजय मिश्र समेत छह लोगों पर 2020 में रिश्तेदारों की संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज किया गया था। उसे मध्य प्रदेश के आगर से पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद ही वाराणसी की एक गायिका ने पूर्व विधायक, उनके बेटे विष्णु, नाती के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन साल की सुनवाई के बाद तीन नवंबर आरोप तय किया गया। अब शनिवार को सजा होगी।
0 Comments