प्रयागराज: जीआईसी 1996 बैच का सातवां वार्षिक मिलन समारोह कंपनी बाग में धूमधाम से संपन्न हुआ। देश विदेश में रह रहे मित्र प्रतिवर्ष दिवाली के अवसर पर एकत्र होते हैं और एक दूसरे का हाल-चला पता करते हैं। हंसी मजाक, पुरानी यादों को फिर से जीवित करना और उनकी चर्चा करना साथ ही साथ आगे एक दूसरे का परस्पर सहयोग, सहायता एवं प्रोत्साहन इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशीष रतन मिश्रा ने बताया की हम सब लगभग 200 मित्र 96 बैच के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं और सभी उचित समय पर निस्वार्थ भावना से एक दूसरे का यथासंभव सहयोग एवं सहायता करते हैं कोरोना काल में एक दूसरी की गई सहायता आज भी लोगों के जेहन में याद है।
इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष वर्मा, डॉ यतिश्वर, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश सिंह दंत विशेषज्ञ डॉ अमरेश सिंह, डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डॉ आशीष पांडे, डॉ शकुंतला देवी विश्वविद्यालय लखनऊ से डॉ विकास कुशवाहा, विनय सिंह पटेल रमाशंकर यादव, परवेज सिद्दीकी, सुमित अग्रवाल आदि ने भाग लिया।
0 Comments