प्रयागराज के मेजा थानाक्षेत्र में ऊंचडीह (सिंहपुर) के रहने वाले शिव बहादुर सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर और फिर सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका शव चुप्पेपुर गांव के पास सड़क किनारे खेत में मिला है। वह सरिया सीमेंट की फर्म डीपी स्टील में मुंशी का काम करता था। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड टीम जांच-पड़ताल कर रही है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं है।
0 Comments