Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माफिया अतीक के बेटे ने जेल से दी धमकी, 30 लाख दो या जमीन, पांच गुर्गों समेत केस दर्ज

कसारी मसारी के रहने वाले मो.अफजल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अतीक के बेटे अली व उसके गुर्गों ने उससे तीस लाख की रंगदारी मांगी है। करेली के ऐनुद्दीनपुर में उसके खेत को अतीक गिरोह के लोग कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने संदेश भेज धमकी दी है कि खेत पर प्लॉटिंग करानी है। रास्ते से हट जाओ नहीं तो मार देंगे। अली के गुर्गों ने उससे एक सादे कागज पर दस्तखत भी करवा लिया है। करेली थाने में अली व असाद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कसारी मसारी में अतीक के घर के पास रहने वाले मो.अफजल करेली के ऐनुद्दीनपुर में खेती करता है। करेली में जमीन की कीमत बढ़ गई है। इसी लालच में अतीक के बेटे अली और गुर्गे असाद ने अफजल के खेत पर नजर गड़ाई थी। वे काफी पहले से कह रहे थे कि अफजल जमीन उन्हें बेच दे, लेकिन वह तैयार नहीं था।

सात अगस्त को सुबह अफजल को पता चला कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। वह अपने भतीजे अमीर हमजा के साथ पहुंचा तो कब्जा करने वाले वहां से हट गए। आधा घंटे के बाद अफजल व उसका भतीजा वहां से घर लौटने लगे। इसी बीच रास्ते में चकिया का फैजान, हटवा का अल्तमस व एक अज्ञात ने उसकी बाइक रोक ली।

असलहे निकालकर तीनों अफजल व उसके भतीजे को मारने लगे। कहा कि जेल से अली और असाद ने संदेश भिजवाया है। जमीन हमे दे दो जिस पर प्लॉटिंग कराया जाएगा। अगर नहीं देना है तो 30 लाख नकद रंगदारी तुरंत दो। अली को जेल में रुपये भिजवाना है। नहीं दोगे तो जान से मार दिया जाएगा।

अफजल और उसका भतीजा जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। इसी बीच अल्तमस ने एक सादे पेपर पर अफजल के दस्तखत करा लिए। जाते-जाते कहा कि जमीन दो नहीं तो रंगदारी देनी पड़ेगी। तुम्हारे दस्तखत से जमीन अली के नाम करा ली जाएगी। इसके बाद एक हफ्ते का समय देकर वे चले गए।

अफजल ने दस अगस्त को करेली थाने में तहरीर दी। जांच के बाद 11 अगस्त को अतीक के बेटे अली, फैजान, अल्तमस, असाद व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments