Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में फांसी के फंदे पर लटकी मिली किशोरी; चार युवकों ने किया था अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म

प्रयागराज के यमुनानगर के कौंधियारा इलाके में रविवार देर शाम 17 वर्षीय लड़की ने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कक्षा 11 में पढ़ने वाली लड़की के घरवालों का आरोप है कि पिछले महीने उसका अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।

लड़की को बरेली से पुलिस और घरवाले ले आए थे। लड़की के परिवार का आरोप है कि चार युवकों ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म किया था, लेकिन पुलिस ने नामजद एफआईआर नहीं लिखी और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इससे किशोरी दहशत में थी।

यह भी आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित लड़की से कहा था कि अगर उसने मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियोx के खिलाफ बयान दिया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। अपहरण और दुष्कर्म करने वाले युवक अब लड़की को धमकियां भी दे रहे थे। इसी वजह से परेशान होकर पीड़ित लड़की ने रविवार को अपनी जान दे दी।

उधर, कौंधियारा थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि लड़की ने अपने बयान में कहा था कि वह परिवार के डांट फटकार से परेशान होकर घर से भागी थी। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments