Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी; अब फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता..मायके वालों ने कहा कि....

प्रयागराज में में एक नवविवाहिता का शव फांसी से लटका मिला। उसके मायके वालों ने सीधा आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के खातिर मारकर फंदे से लटका दिया। इसको लेकर हाल में अच्छा खासा हंगामा भी हुआ। पता चलने पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मायके पक्ष की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हो गई है।

प्रयागराज के झूंसी थाना अंतर्गत दरिया गुलाबपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार वनवासी पुत्र राम कृपाल ने अपनी 19 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी उर्फ इसरावती की शादी 24 जून 2023 को मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बडौरा खानदेव सराय निवासी राजेश कुमार पुत्र सन्तलाल के साथ धूमधाम से की थी। लक्ष्मी के पिता राजेंद्र कुमार वनवासी का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी बेटी से एक लाख रुपये, सोने की जंजीर और अंगूठी की मांग ससुराल वाले करने लगे थे।

राजेंद्र कुमार का आरोप है कि उसकी बेटी ने 12 अगस्त को फोन करके बताया था कि सास ससुर और पति जो मांग रहे हैं, उसे दे दीजिए नहीं तो यह लोग हमें मार डालेंगे। उस वक्त राजेंद्र ने बेटी लक्ष्मी को समझाकर फोन रख दिया था और उसके ससुराल वालों से बातचीत करने का आश्वासन दिया था। 24 घंटे भी अभी नहीं पीते थे कि रविवार को लक्ष्मी के मौत की सूचना आ गई। राजेंद्र कुमार ने बताया कि जब वह बेटी की ससुराल पहुंचा तो वह मिट़टी से सनी हुई थी। खून के छींटे चेहरे पर लगे थे। लक्ष्मी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। ससुराल वालों का कहना था कि उसने सुसाइड किया है, जबकि घटनास्थल के हालात देखने वाले हत्या मान रहे हैं।

मऊआइमा पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी के पिता राजेंद्र कुमार की तहरीर पर उसके पति राजेश कुमार, सास और ससुर सन्तलाल आदि के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेश और संतलाल को पुलिस ने हिरासत मिले लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। लक्ष्मी तीन भाइयों में अकेली थी। बड़े भाई अरुण से छोटी थी, जबकि वरुण और सोनू से बड़ी थी। इंस्पेक्टर मऊआइमा वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments