Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज : 50 हजार के इनामी पप्पू गंजिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य हैं



प्रयागराज: एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा काफी समय से रंगदारी के अभियोग में थाना नैनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 257/2022 धारा 386/323/504/506 IPC में वांछित आईएस गैंग 227 का सक्रिय सदस्य मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी  जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र अजमेर राजस्थान से सुबह एसटीएफ टीम नोएडा के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया, जिसे थाना अजमेर में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही की जा रही है ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर प्रयागराज लाया जाएगा। अभियुक्त पप्पू गंजिया पर हत्या लूट आदि गंभीर धाराओं के अब तक 41 मुकदमे प्रकाश में आए हैं जिसकी प्रयागराज पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

Post a Comment

0 Comments