Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में लुटरों के सरगना की 40 लाख की संपत्ति कुर्क, भदोही पुलिस ने की कार्रवाई

भदोही पुलिस ने सरायममरेज इलाके में रविवार को मुंबई के तड़ीपार एवं लुटेराें के गिरोह के सरगना की 40 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस टीम ने प्रयागराज स्थित उसके मकान को जब्त कर लिया। किया। आरोपी के खिलाफ पूर्वांचल के कई जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह सुरियावां क्षेत्र के बैंक मित्र के साथ लूट कांड में शामिल था।

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत राशू पांडेय उर्फ राशूतोष पांडेय निवासी चनेथू (पड़ान) थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज की संपत्ति रविवार को पुलिस ने कुर्क की। एसपी ने बताया कि आरोपी ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से मकान और चहारदीवारी का निर्माण कराया था। इसकी कीमत 40 लाख रुपये है। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की संस्तुति पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि राशू सुरियावां क्षेत्र के बैंक मित्र के साथ हुई लूट में शामिल था।

Post a Comment

0 Comments