Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में 4 किलो टमाटर लूट ले गए बेखौफ़ दबंग, दुकानदार को लाठी डंडो से पीटा

प्रयागराज में टमाटर की लूट का मामला सामने आया हैं. प्रयागराज के झूंसी में 4 किलो टमाटर की लूट की गई.  लाठी-डंडे से पीटकर दबंग लूट ले गए 4 किलो टमाटर.  महिला दुकानदार, उसके परिवार के साथ टमाटर की लूट शिकायत पर आरोपी धमकी देने पीड़िता के घर पहुंचा.  बेखौफ दबंग ने गाली-गलौच कर पीड़िता को धमकी दी.  पुलिस ने आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया.  आरोपी दबंग 10 रुपए में टमाटर लेने आया था दुकान.  120 रुपए/किलो वाला टमाटर 10 रुपए में मांग रहा था मना करने पर भड़के बेखौफ दबंग ने गाली-गलौज की

Post a Comment

0 Comments