Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में कांवड़ियों के धुले पैर, फूलों की बारिश....फल, दवाइयां वितरित की

 

प्रयागराज: सावन माह में शिवभक्त प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से गंगा जल भरकर अपने गतंव्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर शिव भक्तों की सेवा के लिए शिविरों का ताँता लगा हैं. 

इसी क्रम में कांवरियों की सेवा के लिए आशीर्वाद भवन के संरक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी एवं लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन जनपद प्रयागराज के खंडीय सचिव शैलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर "कांवड़ सेवा को शिव सेवा" मानकर शिव भक्तों को जलपान, फल दवाइयां आदि वितरित की। इसके अलावा कावड़ियों के पैर धोकर उनपर फूलों की बारिश की गई. 

समाजसेवी शैलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 13 वर्षो से वह लगातार कांवरियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर रात के 9:00 बजे तक अनवरत चलती रहती हैं। इस बार‌ गर्मी ज्यादा होने के कारण कांवरियों के साथ-साथ राहगीर एवं कांवरियों की व्यवस्थाओं में लगे पुलिस प्रशासन का भी सेवा किया जा रहा हैं।

कांवर सेवा के दौरान अभिषेक कुमार, राज पांडेय, के सी पांडेय, पिंटू, राजेश, किशोरी, कृष्णमूर्ति, सचिन, मनीशंकर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments