प्रयागराज: पुलिस महकमे में तैनात दारोगा की पत्नी की हत्या
धूमनगंज के पीपलगांव में दारोगा की पत्नी की हत्या
महिला के पति सब इंस्पेक्टर के पद पर आगरा में तैनात
सब इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप.
मृतका पुष्पा देवी पत्नी निहाल सिंह यादव उम्र लगभग 50 वर्ष. मूल निवासी हरियाणा की है. पति जीआरपी टुंडला में तैनात हैं,. मृतका के 2 लड़का 1 लड़की हैं. सबकी शादी हो गई है, घर में अकेली थीं जब ये घटना हुई
0 Comments