Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में युवक ने पत्नी के सामने ही साली से रचा ली शादी: कहा- दोनों का खुश रखूंगा


प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले के बारा क्षेत्र के छीड़ी गांव में पत्नी के रहते युवक का साली पर दिल आ गया। बस फिर क्या था, शनिवार को पत्नी के सामने ही साली की मांग भर कर मंदिर मे शादी रचा ली। शादी के बाद तीनों राजी खुशी अपने परिवार के साथ घर चले गए। इस विवाह की पूरे इलाके में चर्चा है। बतादें कि बारा का रहने वाले राजकुमार मजदूरी करता है। उसकी शादी छीड़ी की रहने वाली सोनी के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ माता पिता ने की था।
शादी के बाद दोनों से एक बेटी भी है। वहीं राजकुमार शनिवार को अपनी साली प्रिया और पत्नी के अलावा अन्य रिश्तेदारों को लेकर बारा तहसील परिसर में स्थित मंदिर पहुंच गया। जहां राजकुमार ने पत्नी के सामने अपनी साली की मांग मे सिंदूर भरकर शादी कर लिया। इस बावत पहली पत्नी ने कहा कि मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है। हम संतुष्ट है। वहीं साली यानि दूसरी पत्नी प्रिया ने कहा कि हम बहनें है, हम लोगो को कोई दिक्क़त नहीं है। पति राजकुमार ने कहा मैं मजदूरी करता हूं और अपनी दोनों पत्नियों को खुश रखूंगा।

Post a Comment

0 Comments