Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लूटेरी दुल्हन का कारनामा: मां कराती थी शादी, बेटी लूटकर भाग आती, पहले भी कर चुकी है 5 शादियां

गोरखपुर में एक बार फिर एक 'लूटेरी दुल्हन' का नया कारनामा सामने आया है। अब तक 5 शादियां करके दुल्हन ससुराल से फरार हो चुकी है। लेकिन, 6वीं शादी के बाद उसका पति उसे ढूंढते हुए गोरखपुर आ पहुंचा।

यहां आने पर उसे जो पता चला उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति पुलिस के पास पहुंचता कि इससे पहले दुल्हन के चाचा ने सिर्फ पति को ही उसकी दुल्हन के कारनामें नहीं ब​ताए, बल्कि उन्होंने अपनी भाभी और भतीजी के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी।

चिलुआताल इलाके के नकहा नंबर 1 के रहने वाले दुल्हन के चाचा ने चाचा शिवपूजन ने लड़की और उसकी मां के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की है। शिवपूजन ने बताया कि उसकी भाभी चंद्रावती देवी और भतीजी खूशबु शादी करके जालसाजी करती हैं।

इससे पहले भी चंद्रावती ने बेटी की 5 जगहों पर शादियां की हैं। जहां से अगले दिन उनकी बेटी खूशबु जेवर और पैसे लेकर फुर्र हो जाती है। शिवपूजन ने तहरीर में लिखा है कि इन मां बेटी की करतुत से पूरा मोहल्ला बदनाम हो रहा है। उन्होंने इन दोनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment

0 Comments