Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत: एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, केवल एक बच्चा बचा

छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. इस दुर्घटना में केवल एक बच्चा बचा है, लेकिन उसकी हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार सोरम से मरकाटोला एक शादी में हिस्सा लेकर वापस लौट रहा था. इस बाबत एसपी बालोद जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के जगतारा के पास यह ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने कहा कि बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. साथ ही ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

Post a Comment

0 Comments