बांदा: जिले में घर में सोते समय लिपिक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने दो साथियों के साथ चाकू से गला रेतकर की थी। पत्नी ने संपत्ति, नौकरी की लालच और खुलकर जीने की चाहत में अपने फेसबुक दोस्त और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में तैनात लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू चौरिहा की 17/18 अप्रैल की रात सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने गुरुवार को मृतक की पत्नी ज्योति चौरिहा, उसके मित्र शहर कोतवाली क्षेत्र के शुकुल कुआं निवासी संजय सिंह व पैलानी थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से गोपनीय सिमकार्ड लगे तीन मोबाइल फोन, आला कत्ल चाकू बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लिपिक रामू चौरिहा की पत्नी ज्योति की कुछ दिन पहले कोतवाली नगर के शुकुल कुआं के संजय सिंह के साथ फेसबुक से मित्रता हुई। इसी वर्ष जनवरी व मार्च में दो बार मिले भी थे। ज्योति की रामू के साथ नहीं बनती थी। वह खुलकर जीना चाहती थी।
संपत्ति व पति को मारकर उसके स्थान पर नौकरी की लालच में उसने फेसबुक मित्र संजय व एक अन्य साथी राघवेंद्र के साथ मिलकर लिपिक की हत्या की योजना बनाई। 11 अप्रैल को संजय और राघवेंद्र अतर्रा में आकर रुके थे। 17/18 अप्रैल की रात रामू शराब के नशे में सो गया था।
पत्नी ज्योति ने अवसर देखते हुए सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर डीवीआर गायब कर दिया। दोनों मित्रों को पिछले दरवाजे से अंदर बुला लिया। तीनों ने मिलकर लिपिक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद संजय व राघवेंद्र वहां से भाग निकले।
उधर, घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए ज्योति लगातार रोती रहती थी। किसी प्रकार का बयान नहीं देती थी। गुरुवार को वह देवर पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देने आई थी। इसी दौरान उसे हिरासत में लिया गया। दो अन्य आरोपियों को हाईवे स्थित ढाबे से गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि संजय सिंह का आपराधिक इतिहास है। वह वर्ष 2021 में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था। वर्तमान में दिल्ली में रहता था। आरोपी सामान्य मोबाइल नंबरों का प्रयोग करके गोपनीय सिमकार्ड के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत करते थे।
उसने नीचे का हिस्सा किराए पर दे रखा है। सोमवार देर रात रामू अपने कमरे में सोने चला गया। पत्नी और तीन बेटियां दूसरे कमरे में सो गईं। बताया गया कि रामू ने पत्नी और बेटियों वाले कमरे के बाहर से ताला लगा दिया था। बाहर से खाना मंगाने की बात पर पत्नी से विवाद होने के बाद उसने ऐसा किया था।
वह शराब के नशे में भी था। यह भी चर्चा है कि कुछ लोगों के साथ रात में उसने घर में शराब पी थी। तभी घटना अंजाम दी गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पत्नी ज्योति ने बताया कि सुबह देर तक पति के न उठने पर उसने किरायेदार महिला को फोन किया। किरायेदार महिला ने देखा कि पति रामू का रक्तरंजित शव बिस्तर पर पड़ा था। उसने किसी तरह कमरे का ताला खोला। पुलिस को जानकारी दी।
0 Comments