प्रयागराज: माघ मेले में SDM के सुरक्षाकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मियों को पीट दिया। इससे नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। डाक्टर एंबुलेंस से संगम नोज से त्रिवेणी अस्पताल की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में एसडीएम आशुतोष राय से विवाद हो गया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने गाली गलौच करते हुए डॉक्टरों से मारपीट करने लगे। इसमें एंबुलेंस चालक राजेंद्र कुमार को चोटें भी आई हैं। सीएमओ डॉ. आशु पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक आपस में मंथन चलता रहा इसके बाद निर्णय लिया गया कि इमरजेंसी सेवा छोड़कर बाकी सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप की जाए। सीएमओ ने बताया कि हम लोग इस संबंध में मेला अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं कि मारपीट करने वालों पर कार्रवाई हो।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एंबुलेंस संख्या यूपी 77 एएन 0522 से त्रिवेणी हास्पिटल के डॉ. फिरोज आलम, डॉ. अजीत सिंह, फार्मासिस्ट धमेंद्र कुमार, देव व एंबुलेंस चालक राजेंद्र कुमार संगम नोज से त्रिवेणी हास्पिटल की ओर जा रहे थे। डाक्टरों का कहना है कि एंबुलेंस में हूटर बजाते हुए वह जा रहे थे। तभी रास्ते में एसडीएम आशुतोष राय मय फोर्स ने उन्हें रोक लिया। एसीडीएम के सुरक्षाकर्मियों से स्वास्थ्यकर्मियों का विवाद हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस चालक को पीट दिया। तभी मामला आगे बढ़ गया। इसकी सूचना मेले में ड्यूटी कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और कार्य बहिष्कार कर दिए।
0 Comments