उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक ट्यूशन टीचर अपनी उम्र से छोटे नाबालिग स्टूडेंट को लेकर फरार हो गई। तो वहीं, अपने बेटे के गायब होने के बाद उसके पिता परेशान हैं। बेटे की कोई खबर ना मिलने के बाद उन्होंने नोएडा के सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला नोएडा सेक्टर-123 का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक 22 साल की टीचर बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाती है। बता दें कि टीचर के घर से सामने एक 16 साल का लड़का रहता है।
16 साल का नाबालिक लड़का 22 साल की टीचर के पास मैथ्स पढ़ने के लिए जाता था। पढ़ाई के दौरान टीचर और स्टूडेंट में नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। आरोप है कि दोनों 16 जनवरी को घर से भाग गए। तो वहीं, अब छात्र के पिता ने टीचर के खिलाफ सेक्टर-113 के पुलिस स्टेशन में अपने बेटे को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें, छात्र के पिता विजय शुक्ला मूल रूप से देवरियां जिले के रहने वाले है। विजय शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, 'उनका 16 वर्षीय बेटा अनुराग कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था। सोमवार को भी वह ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्यूशन टीचर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई है। लड़के के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments