Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बॉयफ्रेंड से मिलने साइकिल से गुजरात जा रही थी प्रेमिका, एक गलती के चलते पकड़ी गई, फिर....

जिले से प्रेम प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलिया की एक लड़की और गुजरात का रहने वाला एक लड़का दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े और आपस में प्रेम करने लगे। दोनों के बीच बातचीत होती रही और धीरे-धीरे संबंध प्रगाढ़ होता चला गया। ऐसे में प्रेमिका द्वारा प्रेमी को मिलने के लिए बलिया बुलाया गया लेकिन वह आने में असमर्थता जाहिर कर दी। प्रेमी आने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उससे मिलने के लिए बेताब प्रेमिका साइकिल से ही उससे मिलने के लिए निकल पड़ी लेकिन उसकि एक गलती के चलते उसे पकड़ लिया गया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 

मोबाइल डिस्‍चार्ज होने के चलते पकड़ी गई दरअसल, बलिया जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक लड़की मंगलवार को शंकरपुर बाजार में अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान दिखाई दी। बाजार में कई दुकानों पर पहुंचकर वह लोगों से चार्जर मांग रही थी। लड़की की हरकत लोगों को अजीब लगी। लोगों से पूछताछ किया तो वह कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हुई। ऐसे में लोगों ने पुलिस को फोन करके सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वह पुलिस को भी बरगलाने लगी। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जब उसका बैग खोल कर तलाशी ली गई तो उसके बैग में उसके कपड़े रखे गए थे।

 

बोली- प्रयागराज में देने जा रही हूं 

परीक्षा बैग में इतने कपड़े रखे होने के बारे में पुलिस कर्मियों द्वारा जरूर से पूछताछ किया गया तो वह फिर पुलिस को गुमराह करने लगी। उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि प्रयागराज में उसकी परीक्षा है और उसी परीक्षा को देने के लिए वह अपने कपड़े बैग में रख कर लेकर जा रही है। ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा उसके परिजनों का नंबर मांग कर उनको फोन किया गया तो परिजनों ने बताया कि सुबह से ही उनकी लड़की गायब है और घर के लोग उसकी खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, उसके बाद पता चला कि लड़की घर से बिना बताए गायब थी। ऐसे ने पुलिसकर्मियों द्वारा उससे कड़ाई से पूछताछ किया गया। 

पुलिस की पूछताछ में खुल गया राज बाद में परिजनों और पुलिस के सामने चोरी पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने पुलिस और परिजनों के सामने पूरी सच्चाई बयां की तो लोग हैरान रह गए। उसके बाद लड़की द्वारा युवक का फोटो और सोशल मीडिया अकाउंट भी दिखाया गया। जब यह पूछा गया कि वह साइकिल से गुजरात कैसे जाती तो उसने कहा कि साइकिल से बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन तक जाती उसके बाद ट्रेन पकड़कर गुजरात चली जाती। पूरी कहानी सुनने के बाद परिजन भी अवाक रह गए। बाद में सुपुर्दगी नामा लिखवाते हुए पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। हालांकि इस मामले को लेकर शंकरपुर बाजार सहित आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चा चलती रही।

Post a Comment

0 Comments