Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

NGBU: विद्यार्थियों को समाज के लिए अनुशाषित और उपयोगी बनाना ही रोवर-रेंजर का उद्देश्य

प्रयागराज: नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को पंचदिवसीय 'रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण सह जाँच शिविर' का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोवर्स/रेंजर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशाषित करते हुए उन्हें समाज के लिए उपयोगी बनाना है। ऐसे विद्यार्थी समाज के साथ ही मानवोपयोगी भी होते हैं। 

शिविर-प्रशिक्षक रीता शर्मा ने समाज में रोवर्स/रेंजर्स के योगदान तथा महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. रमेश चन्द्र मिश्र ने नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले रोवर्स/ रेंजर्स की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता की चर्चा की। इस अवसर पर प्रशिक्षक उमेश द्विवेदी ने कुलपति को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण तथा झण्डा गीत से हुआ। स्वागत कार्यक्रम-समन्वयक डॉ. विष्णु प्रसाद शुक्ल, संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह तथा धन्यवाद डॉ. शक्तिनाथ त्रिपाठी ने किया। 

रंगीता गुप्ता, काजल पाण्डे, काजल मौर्य, शिवा दुबे, उत्कर्ष द्विवेदी, विभव दुबे तथा चांँदनी द्वारा स्वागत एवं सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में डॉ. आशीष शिवम, प्रो. विनोद पाण्डेय, डॉ. सव्यसाची, डॉ. देव नारायण पाठक, डॉ. वीरेन्द्र मणि, डॉ.  प्रमोद मिश्र, डॉ. छाया मालवीय, डॉ. साधना त्रिपाठी, डॉ. पुष्पांजलि पाल, डॉ. मंजू शुक्ला, भूपनारायण, बालेन्द्र सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments