प्
रयागराज: थाना क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के पास सोमवार शाम को छात्रा से बातचीत को लेकर उसके प्रेमी व मंगेतर के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मंगेतर के साथियों ने प्रेमी व उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। दोनों को पिटता देख आस-पास के लोगों ने विरोध करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को दौड़ाया तो वह बमबामी करते हुए वहां से भाग गए। पुलिस मामले में चार युवकों को थाने में ले आकर पूछताछ कर रही है। मौके से दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।
क्षेत्र के एक निजी संस्थान में स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्र अपनी क्लास की एक छात्र से बातचीत करता था। छात्रा की शादी तय होने के बाद बातचीत बंद हो गई। इसी को लेकर उसने उसके मंगेतर से विवाद कर लिया। सोमवार की शाम संस्थान से पढ़ाई कर छूटने के बाद जब वह कॉटन मिल पहुंचा तो उसने अपने दोस्त को बुलाया। यहां छात्रा के प्रेमी व मंगेतर के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
विवाद बढ़ने पर मंगेतर के साथ पहुंचे छात्रों ने प्रेमी व उसके दोस्त की पिटाई शुरु कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेरकर पकड़ना चाहा तो मारपीट कर रहे छात्र बमबाजी करते हुए भाग निकले। लोगों को मानना है कि प्रेमी का दोस्त बम के छर्रा लगने से घायल हो गया। बम की आवाज सुनकर वहां खलबली मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहंची।
0 Comments