Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Watch Video: मां की आखिरी इच्छा की पूरी; बेटी ने ICU में रचाई शादी, आशीर्वाद देते ही थमीं सांसें

बिहार के गया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे। दरअसल, यहां पर एक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट महिला मरीज की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए बेटी ने आईसीयू में ही अपनी मां की आंखों के सामने शादी रचाई। इस शादी में ना सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लोग बल्कि अस्पताल के कर्मी भी मौजूद रहे। हालांकि, बेटी की शादी के कुछ समय बाद ही माँ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चांदनी और सुमित की सगाई 26 दिसंबर को होने वाली थी परंतु सगाई से पहले ही 25 दिसंबर को उनकी शादी हो गई। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे। लड़की ने यह सब अपनी मां के लिए किया। बेटी ने अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए आईसीयू में शादी की। अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। इस मामले के बारे में जानने के बाद हर कोई भावुक हो जा रहा है।

मां ICU में ले रही थी अंतिम सांसे

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह जिले के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने स्थित अर्श हॉस्पिटल का है, जहां पर यह शादी कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरारू प्रखंड के बाली गांव के निवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसके बाद उन्हें गया के अर्श हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। पूनम वर्मा को भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टर ने भी यह कह दिया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है और किसी भी समय उनकी मृत्यु हो सकती है।

चांदनी की मां पूनम कुमारी वर्मा अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रही थीं। वहीं 26 दिसंबर को उनकी बेटी चांदनी की सगाई होने वाली थी परंतु उन्होंने यह इच्छा जताई कि वह अपनी बेटी चांदनी की शादी देखना चाहती हैं। ऐसे में उनकी आखिरी इच्छा मानकर ऐसा करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद दोनों पक्ष के कुछ लोग इकट्ठे हुए और अंतिम सांसे गिन रही चांदनी की मां की इच्छा पूरी करने के लिए आईसीयू में ही शादी करा दी गई।

मरने से पहले देखना चाहती थी बेटी की शादी

परिजनों के द्वारा ऐसा बताया गया कि चांदनी कुमारी की सगाई 26 दिसंबर को होनी थी लेकिन लड़की की मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए चांदनी की शादी सलेमपुर गांव के निवासी सुमित के साथ करा दी गई। शादी देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी चांदनी और इंजीनियर दमाद सुमित गौरव को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने इशारों में ही कुछ मिनट बातें की। यादगार के लिए वहीं ग्रुप फोटो भी ली गई। यह सब संपन्न होने के 2 घंटे बाद ही चांदनी की मां इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चली गई।

वैसे तो शादी खुशी का मौका होता है परंतु यह शादी बेहद कष्टदायक माहौल में हुई। वहीं दूसरी तरफ परिवार के सभी सदस्यों को यह तसल्ली थी कि दुल्हन की मां की अंतिम इच्छा पूरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह शादी बिना किसी तिलक दहेज के की गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बिना किसी तामझाम के वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान दोनों पक्षों के दो-चार लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments