Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संगम नगरी को सर्दी ने कंपकंपाया; अभी और बढ़ेगी गलन, कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश

प्रयागराज: भीषण ठंड के चलते प्रयागराज जनपद के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। शासन के निर्देश पर कक्षा 8वीं तक के सरकारी स्कूल पहले ही 31 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद चल रहे हैं। अब प्राइवेट स्कूलों को भी पांच तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

प्रयागराज में भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 5 जनवरी को एक बार फिर ठंड की समीक्षा की जाएगी। संगम नगरी में 2 दिनों से पड़ रही गलन भरी सर्दी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच थोड़ी धूप भी निकली थी लेकिन सोमवार को सूर्य देव के बिल्कुल भी दर्शन नहीं हुए। सूरज न निकलने और बफीर्ली हवा चलने के कारण अधिकतम पारा लुढ़ककर 19 जबकि न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया। शाम को 7 बजे 14 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सुबह और शाम को अधिकतम और न्यूनतम पारा के बीच अंतर कम होने के कारण लोगों को सर्दी ने काफी परेशान किया। थोड़ी ही देर में लोगों के हाथ और पैर ठंडे होते दिख रहे थे। सर्दी बढ़ने के बाद लोग टोपी, मोफलर और गर्म कपड़ों से लैस दिखे। बुधवार से और बढ़ेगी गलन, पारा 6 डिग्री जाएगा

Post a Comment

0 Comments