प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई। हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।
मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी सोनी देवी (23) पत्नी प्रेम बहादुर आज सुबह अपने ननद गोताही के साथ खेत की ओर गई थी। वह गांव स्थित रेलवे ट्रैक की ओर गई थी। इस दौरान वह दिल्ली वाया हावड़ा रेलमार्ग पर घना कोहरे होने के कारण वह ट्रेन को नहीं देख पाई। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर सोनी की मौत हो गई। यह भी पढ़े- प्रयागराज में महंगे शौक पूरा करने के लिए बन गए चोर; 30 लाख रु के चोरी के सामान संग धराया गैंग
हादसे के बाद रोते-बिलखते ननद घर पहुंची। उसने परिजनों को हादसे के बारे में बताया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही दिघिया चौकी प्रभारी आशीष सिंह पुलिस बल समेत घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति राजमिस्त्री हैं। विवाहिता ने 10 माह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था।
0 Comments