Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

 


कासगंज: दिल्ली से अपने गांव लौट रहा परिवार अतरौली मार्ग पर गांव महावर के पास कोहरे के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। उनकी कार सड़क की दूसरी साइड में पेड़ में जा घुसी। दुर्घटना में दंपती, उनके पुत्र और एक भतीजे की मृत्यु हो गई। बेटी और दूसरा भतीजा गंभीर घायल है।

सहावर के गांव सेमनपुर निवासी अमीर उलजमा (60 वर्ष) परिवार के साथ दिल्ली के रघुवीर नगर में रहकर जींस की पेंट आदि का कारोबार करते थे। काम में सहयोग के लिए वह अपने रिश्ते के भतीजों को भी साथ रखते थे। वह शनिवार को परिवार के साथ अपने गांव डिजायर कार से लौट रहे थे।

कार उनका बेटा अब्दुल कदीर (23 वर्ष) चला रहा था। कार में उनकी पत्नी हूरबानो (55 वर्ष), बेटी आसमां (25 वर्ष), रिश्ते का भतीजा मुहम्मद सुबेद (22 वर्ष) और मुशर्रत खान (30 वर्ष) सवार थे। यहां ढोलना क्षेत्र में अतरौली मार्ग पर गांव महावर के पास रात आठ बजे अचानक कोहरा छा जाने से कार चला रहे अब्दुल कदीर की आंखें चकाचौंध हो गईं और तीव्र गति से चल रही कार सड़क के दूसरे किनारे पर उतर कर नीम के विशाल पेड़ में घुस गई। इससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Post a Comment

0 Comments