जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के झूंसी का रहने वाला एक परिवार अपनी ईकोस्पोर्ट कार से बनारस से वापस झूंसी आ रहा था। अंदेशा जताया गया कि आगे चल रही ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार की उसमें टक्कर हो गई, इसके बाद पीछे चल रही स्लीपर बस ने कार को पीछे टक्कर मार दी। बस बनारस से इंदौर जा रही थी।
इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बस का अगला हिस्सा भी टूट गया। कार सवारों की पहचान धीरज कुमार झा और उनकी पत्नी दीपाली व दो बच्चों के रूप में हुई। चारों को गंभीर चोटें आई दोनों बच्चों की पीठ में चोट लगी है। वहीं दीपाली की गर्दन में गहरी चोट आई है। धीरज के दोनों पैर टूट गए हैं।
हादसे के बाद मौके पर जमा ग्रामीणों और पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। धीरज को बाहर निकालने के ग्राइंडर मंगवाना पड़ा। इसके बाद चारों को अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने के कारण चारो को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
0 Comments