शाहगंज थाना क्षेत्र के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के भीतर जाहिद उर्फ सोनू नाम के युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। वह मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। पिछले कई साल से परिवार के साथ करेली के रसूलपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। कबाड़ बीनने का काम करता था। सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नशेड़ियों पर हत्या का शक जाहिर किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की सुबह सिर कूंच कर एक कबाड़ी की हत्या कर दी गई। शव करेली कोतवाली अंतर्गत मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज परिसर में मिला। शरीर पर चोट के निशान हैं। पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आधार कार्ड से हुई पहचान
शनिवार को सुबह करेली थाना अंतर्गत मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज गेट के बगल दाहिने तरफ चहारदीवारी के बगल में शनिवार को सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश पाई गई। उसके सिर और चेहरे को पत्थर से कूंचा गया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी कराई तो आधार कार्ड मिला जिसके जरिए उसकी पहचान जाहिद खान उर्फ सोनू (35) पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी बिलसहिया कोट, जहानाबाद, रायबरेली के रूप में हुई।
25 साल से रहता था युवक
करेली थाने के एसआई रवि कटियार के मुताबिक सोनू पिछले 25 साल से क्षेत्र के तुलसीपुर मोहल्ले में किराए पर अपनी बहन, पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था। वह कबाड़ बेचने और खरीदने का काम करता था। गांजा पीने का लती था। जहां पर उसकी लाश मिली है। वहां अक्सर नशेड़ियों की भीड़ रात में लगती है। उसके सिर और चेहरे पर पत्थर पटका गया है। हत्या किसने और क्योंकि इसके बारे में छानबीन की जा रही है। परिवार वाले आ गए हैं। अभी तक किसी पर शक नहीं जताया गया है।
0 Comments