Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में खंभे पर चढ़कर वीडियो बनाना पड़ा महंगा; युवक झुलसा, तड़पता छोड़कर भागे दोस्त

प्रयागराज: डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (डीएफसी) के ओवर हेड इलेक्ट्रीसिटी (ओएचई) खंभे पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बनाने के दौरान 18 साल के शाहरुख करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद साथी उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर भाग निकले। झुलसे शाहरुख को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वीडियो शूट कर रहे युवक को तार में करंट होने का नहीं था अंदाजा

मंदरी गांव निवासी शाहरुख कुछ साथियों के साथ गांव के बाहर डीएफसी पर गया था। सभी युवकों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाने की बात कही। इसके बाद शाहरुख बिजली के खंभे पर चढ़ गया और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। उसे बिजली के तार में करंट होने का अनुमान नहीं था। इसके चलते वह लापरवाही पूर्वक इधर-उधर हाथ घुमाकर वीडियो शूट कर रहा। इस दौरान ओचई पर करंट की चपेट में आ गया।

दोस्त को तड़पता छोड़ भाग निकले दोस्त

युवक को करंट की चपेट में आते देख आसपास काम कर रहे मजदूर भागकर वहां पहुंचे तो शाहरुख के कपड़े से धुआं निकल रहा था और वह तड़प रहा था। यह देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

Post a Comment

0 Comments