पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद एक समाजवादी छात्र नेता द्वारा पुलिस से ऐसे अजीबोगरीब डिमांड की गई। दरअसल Mirzapur जिले में स्थित केबी महाविद्यालय के सपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो गया। वीडियो में छात्र नेता पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि अखिलेश भैया वाली गाड़ी आएगी तभी वह जेल जाएगा। उसका कहना था कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय डायल 112 के लिए चलाई गई इनोवा मंगवाई जाए और उसी से ही वह जेल जाएगा। इस दौरान वह पुलिस की लाठी पकड़ कर खुद मारने के लिए भी कहता नजर आया। वाहन में बैठाने के बाद यह भी कहा कि मारेंगे तो फोटो अच्छी आएगी। इस वीडियो को शेयर करके लोग तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यालय परिषद द्वारा मिर्जापुर के केवी महाविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण पर समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ उसी समय समाजवादी छात्र सभा के नेता वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर छात्र नेताओं में कहासुनी होने लगी। धीरे धीरे बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी छात्र ने पुलिस को फोन करके महाविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट की सूचना दे दी। छात्रों के बीच मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां हंगामा और मारपीट कर रहे छात्र भाग निकले
0 Comments