प्रयागराज: राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लौटते समय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के काफिले में शामिल गाड़ी सब्जी मंडी तिराहे के पास पलट गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों वा साथ चल रही गाड़ियों में मौजूद लोगों में तत्काल गाड़ी को सीधा किया। काफिला एक मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ गया। जो गाड़ी पलटी थी उस पर एडीएम मजिस्ट्रेट लिखा था। इसमे से निकलकर एक अधिकारी दूसरे वाहन में बैठकर रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि काफिले के बीच में अचानक एक स्कूटी सवार आ गया। जिसके चलते ड्राइवर ने पावर ब्रेक मार दिया। गाड़ी पलट गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए। आनन-फानन में लोगों ने वाहन में बैठे अधिकारी को बाहर निकाल कर दूसरे वाहन में बैठाकर रवाना किया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और वाहन को सीधा किया।
0 Comments