प्रयागराज: मिर्जापुर राजमार्ग पर दिघिया पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। यह भी पढ़े- नौकरी के बहाने युवती को प्रयागराज बुलाया; फिर एकांत का फायदा उठाकर कर दिया बड़ा कांड
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गंगावत (रमई पट्टी) निवासी सूरज माली 26 पुत्र बाल कुमार रविवार रात पल्सर बाइक से अपने जीजा बारा के लोहगरा निवासी जुगराज पुत्र नत्थू लाल माली को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर दिघिया पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया। वहीं हादसे में साला सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा जुगराज बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पर निरीक्षक सुभाष सिंह यादव, चौकी प्रभारी आशीष सिंह दलबल समेत घटनास्थल पहुंचें। पुलिस ने घायल जीजा को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया। लेकिन हालात बेहद नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया। पुलिस ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी है। बाइक पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है।
0 Comments