आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फतेहाबाद मार्ग स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया। यहां से सात विदेशी युवतियों और आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह स्पा सेंटर होटल के बेसमेंट में चल रहा था। स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार हो रहा था। होटल से गिरफ्तार सात युवतियों में तीन थाईलैंड, दो म्यामार और दो असोम की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवतियों को ठेके पर बुलाया गया था। नए साल पर ज्यादा की मांग की गई थी, क्योंकि आगरा में बाहर से भी लोग आते हैं। सोशल मीडिया पर स्पा सेंटर में थाई और सेंड विच मसाज का प्रचार किया जाता था, लेकिन अंदर युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। स्पा सेंटर के साथ ही व्हाट्सएप पर भी बुकिंग की जा रही थी।
ग्राहक से 45 मिनट के 1200 रुपये लिए जाते थे। अगर, इससे ज्यादा देर के लिए बुकिंग होती तो 500 रुपये 15 मिनट के हिसाब से अलग से रकम देनी पड़ती थी। यह सब एजेंट के माध्यम से होता था। स्पा सेंटर में केबिन बनाए गए थे। युवतियां को एक-एक करके ग्राहकों को दिखाया जाता था। इसके बाद रेट तय होता था। पुलिस ने जब छापा मारा तो विदेशी युवतियां और चार ग्राहक सेंटर में भी मौजूद थे।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि थाईलैंड की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। एजेंट के माध्यम से यह काम कर रही थीं। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments