Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गार्डों ने छात्रों पर चलाई गोली; बाइकें जलाई, कारों के शीशे तोड़े, कई छात्र घायल

प्रयागराज में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में फ़ीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को रोकने के लिए गोली भी चलाई है। बवाल में पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक समेत 6 छात्र घायल हुए। छात्र फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, छात्रों ने बाइक में आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर आ गए हैं। छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि पुलिस बल के साथ कैंपस में पहुंच गए हैं। पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400% फीस बढ़ा दी गई है। इसके खिलाफ सभी छात्र संगठन पिछले 18 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments