Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में आलू कारोबारी की भरे बाजार गोली मारकर हत्या, फिर आराम से न‍िकल गया आरोपी

प्रयागराज: दारागंज में शनिवार सुबह आलू कारोबारी श्यामजी केसरवानी की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या का कारण और कातिल के बारे में पता लगाया जा रहा है।

बताया गया है कि झूंसी के इसीपुर गांव निवासी श्यामजी केसरवानी आलू का कारोबार करते थे। उनकी दारागंज में गंगा मूर्ति तिराहे के पास आलू की दुकान है। शनिवार सुबह मुंडेरा मंडी से आलू लेकर अपनी दुकान के पास पहुंचे थे।

ड्राइवर और मजदूर पिकअप गाड़ी से आलू उतार कर दुकान पर रख रहे थे जबकि श्यामजी केसरवानी पिकअप में आगे सीट पर बैठे थे। इसी बीच वहां पहुंचे एक शख्स ने दरवाजा खोला और कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मार दी। इस घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments