इस पूरे वारदात का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस प्रधान को पकड़ कर थाने ले गई. पति ने पत्नी के आशिक प्रधान के खिलाफ तहरीर दिया. उसके बाद पति के आरोप को खारिज कर पत्नी बोली उसका पति के साथ तीन मुकदमा चल रहा है. इकाई लिए पति बदनाम कर रहा है. कोतवाली में पहुंची पत्नी ने पति के सभी आरोप को खारिज कर दिया.
पति ने पत्नी व प्रधान को रंगे हाथ पकड़ा
पति की तहरीर के मुताबिक पनियरा क्षेत्र का एक प्रधान उनकी पत्नी को पैसा व नौकरी का प्रलोभन देकर भगा लाया. दोनों को वह ढूंढ रहा था. बुधवार को दोनों को महराजगंज के होटल में ठहरने की जानकारी मिली. इस पर वह अपने सहयोगियों के साथ गेस्ट हाउस पर पहुंचा. पत्नी व प्रधान को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं कोतवाली में पहुंची पत्नी ने पति के सभी आरोप को खारिज कर दिया. बताया कि पति उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधान को फंसाने का कुचक्र रच रहे हैं.सच्चाई यह है कि पति से उसका तीन मुकदमा चल रहा है. प्रधान एक दो बार पंचायत में पहुंचे थे. इसलिए पति उससे नाराज है. फंसाने की कोशिश कर रहा है.
बीवी की हरकतें ही खराब है – पति इस मामले पर पति का कहना है – पत्नी मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेरे ही घर में रहती है। ये पहले भी कई कांड कर चुकी है। आए दिन ये घर से गायब हो जाती है। फिर कुछ घंटों बाद वापस आती है। मैंने इसके पीछे अपने दोस्तों को जासूसी करने भेजा था। उन्होंने बताया कि वह होटल गई है। हमने बाहर ढाई घंटे इंतजार किया। फिर प्रधान साथ ये पकड़ी गई। यह ऐसी हरकतें पहले भी कर चुकी है। मैं कुछ बोलता हूं को धमकी देते हुए कहती है तुझे झूठे केस में फंसा दूँगी।
0 Comments