Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इश्क में हदें पार! 3 बच्चों की मां ने 26 साल के प्रेमी संग थाने में रचाई शादी, घराती-बराती बने पुलिसकर्मी


राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाने में एक 45 साल की महिला ने अपने 26 साल के प्रेमी के साथ शादी रचाई है. गजब की बात यह है कि थाने में ही बने मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में महिला ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. इस शादी में पुलिसकर्मी ही घराती और बराती बनकर शामिल हुए. पुलिस ने थाने में मौजूद लोगों को भी दावत का इंतजाम किया.

परिवार ने दोनों की शादी को लेकर विरोध जताया था, महिला और 26 साल के युवक दोनों के परिवारों का आपस में काफी विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पुलिस के पास गए और पुलिस ने फैसला करते हुए महिला औश्र पुरूष दोनों की शादी कराई. बताया गया कि महिला की पहले एक बार शादी हो चुकी है और पहले पति से उसके तीन बच्चे हैं.

महिला के पति की 15 साल पहले हो गई मौत

जानकारी के अनुसार, महिला की यह दूसरी शादी है और पहले पति से उसके तीन बच्चे हैं. बताया गया कि महिला के पति का 15 साल पहले देहांत हो गया था. तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी 23 साल, मंझला बेटा 18 का और सबसे छोटा बेटा 14 साल का है. महिला प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी, लेकिन उसका प्रेमी फिलहाल शादी करने की उसकी बात का टाल रहा था. महिला ने अपने प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और दो दिन तक इस मामले पर बहस हुई. आखिर में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी और उनके परिवारों से सहमति लेकर दोनों की शादी करवा दी.

पुलिस ने थाने में ही बने मंदिर दोनों की शादी का इंतजाम किया और हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवाई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला और उसके प्रेमी ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे के गले में जयमाला डाली और सात फेरे लिए. थानेदार ने ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों के लिए दावत का इंतजाम किया गया. पुलिसकर्मी की दोनों की शादी में घराती और बराती बनकर मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments