Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में आवारा कुत्तों के हमले में 21 हिरणों की मौत; वन विभाग में मचा हड़कंप

प्रयागराज: झूंसी के बिरला गेस्ट हाउस में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में 21 हिरणों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों द्वारा मृत हिरणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट आ गया है।

सोमवार रात आवारा कुत्तों का झुंड गेस्ट हाउस में घुस गया और हिरणों पर हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में 21 हिरणों की मौत हो गई। मंगलवार को झूंसी स्थित पशु चिकित्सालय में तीन डॉक्टरों के पैनल ने सबका पोस्टमार्टम किया। इसमें जख्मी होने व डर से हिरणों की मौत होने की बात सामने आई है।

गेस्ट हाउस में कैसे और क्यों रखे गए हिरण?

वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद हिरणों के शव को दफना दिया, लेकिन हिरणों को गेस्ट हाउस में कैसे और क्यों रखा गया था? इस बारे में कोई साफ तौर पर नहीं बता पा रहा है। घटना के बाद बिरला गेस्ट हाउस बंद है। गेस्ट हाउस के भीतर मीडिया को जाने से रोक दिया गया। गार्डों ने कहा कि यहां मुकदमा चल रहा है। हाई कोर्ट से स्टे है।

Post a Comment

0 Comments