प्रयागराज में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। साइबर ठगों ने आईटीबीपी के सिपाही के मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड कराके खाते से 7 लाख रुपये पार कर दिए। जब खाते से साढ़े सात लाख रुपये कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फ्रिज खरीदने को कर थी ऑनलाइन पूछताछ
मूलत: बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले अरविंद कुमार आईटीबीपी की 18वीं वाहिनी बम्हरौली में तैनात हैं। पिछले दिनों अरविंद ने एक ऑनलाइन साइट पर लॉगइन कर फ्रिज खरीदने के लिए पूछताछ की थी। अरविंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पास एक फोन आया। कहा कि वह कंपनी की ओर से बोल रहा है और इयर एंड में भारी छूट मिल रही है। इसके बाद उसने अरविंद से मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड कराकर मोबाइल का पूरा एसेस अपने हाथ में ले लिया। खाते की सारी डिटेल और इंटरनेट बैंकिंग का पासवड हाथ लगते ही उसने 7 लाख 11 हजार 950 रुपये कट गए। जब मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। सिपाही अरविंद ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
0 Comments