Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सीएम योगी ने प्रयागराज की बेटी की आग्रह सुन ली; खुशी से झूमने लगा परिवार


प्रयागराज की बेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बरात आने से पहले टूटी सड़क बनवाने और गंदगी की सफाई कराने के लिए आग्रह किया था। ट्वीट के बाद नगर निगम ने आनन-फानन में टेंडर निकाल कर नुकुश के घर जाने वाली खराब सड़क को बनवाना शुरू कर दिया है। निकाह से पहले सड़क की मरम्मत होने और गंदगी की सफाई कराए जाने से नुकुस का परिवार खुशी से झूमने लगा है। नुकुश के निकाह के लिए बरात सात दिसंबर को आएगी। 

यह भी पढ़े- प्रयागराज में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; साले की मौके पर ही मौत, जीजा बुरी तरह घायल

धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है। बुधवार को उनके घर बरात आएगी। लेकिन, उनके घर से लगी करीब 200 मीटर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त थी कि उस पर पैदल भी चल पाना मुश्किल था। साथ ही उनके घर के पास गंदगी का अंबार लगा था अलग से। ऐसे में बेटी नुकुश को चिंता सता रही थी कि इस टूटी सड़क पर बरात आएगी कैसे।

उसके चाचा अफजल के मुताबिक इससे पहले पार्षद, विधायक समेत कई अफसरों से बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका। इस नुकुश और उसके घरवालों ने सीएम का आभार जताया है  और साथ ही उन्हें निकाह के मौके पर आने के लिए न्योता भी दिया है।

Post a Comment

0 Comments