साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबी लोगों की अवैध संपत्तियों पर जिला प्रशासन और PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की नजर है। अब अतीक और उसके भाई अशरफ के करीबी बिल्डरों के निर्माण पर बुलडोजर चलाने की योजना है। PDA के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 65 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है। इसे जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्त कराने की तैयारी है।
अतीक अहमद व अशरफ से जुड़े लोगों की ज्यादातर संपत्तियां झलवा, धूमनगंज, लूकरगंज, सिविल लाइंस, शाहगंज, चौक, बहादुरगंज, गौसनगर, करेली में भी अवैध संपत्तियां हैं। इन क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है। इसमें कुछ बिल्डरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना नक्शा पास कराए ही बहुमंजिला इमारत खड़ी करा दी है, जिसे चिह्नित किया जा रहा है। इन लोगों को पीडीए की ओर से नोटिस भेजी जा रही है
माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के नाम अभी भी करोड़ों की संपत्तियां हैं। झलवा क्षेत्र में दलाल लोगों को गुमराह करके जमीन बेचने का काम कर रहे हैं।
0 Comments