Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत; एक युवक की हालत गंंभीर

प्रयागराज में रविवार को हंडिया कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बाइक से तीन युवक सीतामढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। बड़ी संख्या में आस पास के लोग जुट गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवेक कुमार पुत्र अशोक कुमार मौर्य (30 वर्ष), सुशील कुमार पुत्र पप्पू मौर्य (23) व रितेश पुत्र राम सजीवन (17) निवासी ग्राम भमही हुसैनगंज थाना फूलपुर के निवासी थे। यह अपनी एचएफ डीलक्स बाइक से सीतामढ़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हंडिया कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव के सामने पहुंचे थे कि अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से विवेक और सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश बुरी तरह घायल हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने जेब में रखे आधार कार्ड और पैनकार्ड से उन दोनों की शिनाख्त हो सकी।

Post a Comment

0 Comments