शिवकुटी के बुलाई का पुरवा निवासी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि थरवई के जैतवारडीह गांव के पुरुषोत्तम लाल विश्वकर्मा ने सरकारी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे और रिश्तेदार आशीष से रुपए लिए. उनके खाते में ऑनलाइन 38 लाख रुपया जमा किया गया. लेकिन अब तक नौकरी नहीं लगी. रुपए वापस मांगने पर वह आनाकानी कर रहा है.
पुलिस ने बताया कि पुरुषोत्तम लाल विश्वकर्मा फाफामऊ की एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. उसी स्कूल के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए चुका है, आलीशान बंगला बनवाया है और महंगी कार से चलता है.
0 Comments