नैनी बाजार में बुधवार को सूखे नाले में नवजात का शव पाया गया। शव को कुत्ते नोच रहे थे। आशंका है कि बिन ब्याही मां ने लोक-लाज के डर से पैदा होते ही नवजात को फेंक दिया। इस पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उधर से गुजर रहे पार्षद मुकेश भारती ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार नवजात को लोकलाज के डर से यहां फेंका गया।
पूर्ण विकसित नहीं था नवजात
स्थानीय लोगों ने बताया कि नवजात पूर्ण विकसित नहीं था। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि समय से पहले ही डिलीवरी हो गई। पुलिस नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवजात को किसने और क्यों फेंका, पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है। इलाके के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।
0 Comments