प्रयागराज: शैलेश जयसवाल उर्फ टंटू जयसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी सोहबतियाबाग L.I.C एजेंट का काम करते हैं, बीती रात 11:00 बजे शैलेश जयसवाल अपनी बाइक से L.I.C के पैसों का कलेक्शन करके घर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह कुंदन गेस्ट हाउस के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनसे रास्ता पूछने लगे और बाइक उनके आगे लगा दी, और असलहे की बट से उनके सर पर वार कर दिया और बोले जो भी पैसा है निकाल कर दे दो,और फिर दोनों ही बदमाश शैलेश जयसवाल का पैसों से भरा बैग छीनने लगे, तभी शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए, बाइक पर पीछे बैठे बदमाश से उन लोगों की हाथापाई भी हुई, हाथापाई में एक व्यक्ति को चोट भी आई, लेकिन दोनों बदमाश असलहे का डर दिखा कर वहां से भाग गए, सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,पुलिस ने सीसीटीवी की जांच भी कर ली है, अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
0 Comments