Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बड़ागांव में नवयुवक मंगल दल के नेतृत्व में 9 स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


भदोही: जिले के बड़ागांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक मंगल दल के युवाओं के नेतृत्व में 9 स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को हुआ। गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय मौर्य ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष विवेक तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुमित सिंह 'बाला' ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल 20 टीमें ही भाग ले सकेंगे और मैच से पहले सभी टीमों को नामांकन कराना होगा। जीतने वाली टीम को इनाम के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज भी दिया जाएगा। इस दौरान स्वतंत्र तिवारी, शुभम दुबे, रजनीश तिवारी, विकास मिश्रा, रोशन मिश्रा समेत कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments