भदोही: जिले के बड़ागांव में नवयुवक मंगल दल के युवाओं के नेतृत्व में 9 स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल क्रिकेट मैच रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच नथईपुर और कलीपुर के खेला गया, जिसमें नथईपुर ने कलीपुर को 3 रन ने पटखनी दे दी. जीतने वाली टीम को पुरस्कार के तौर पर 2100 रूपये कैश और इलेक्ट्रॉनिक सामान, शील्ड, मैडल दिया गया. द्वितीय पुरस्कार में 1100 रूपये कैश और लेमन सेट, शील्ड और मैडल दिया गया है. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बड़ागांव निवासी अवधेश तिवारी द्वारा किया.
नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष विवेक तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर ने बताया कि फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच नथईपुर के अंकित बने और कलीपुर के खिलाडी राहुल गुप्ता मैन ऑफ़ द सीरीज बने. इस दौरान स्वतंत्र तिवारी, शुभम दुबे, रजनीश तिवारी, विकास शुक्ल, अनिल शुक्ला, आशीष सिंह 'मोनू', शशि दुबे, सुमित मिश्रा 'बाला', अंकित सिंह समेत कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments